बड़हरिया: बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों में पनप रहा गुस्सा

0
bijlli gull

बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं सुनते कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी गांव सहित कई गांव में 48 घंटे से बिजली गायब रहने से उपभोक्ता परेशान हैं। घरों में अंधेरा रहने के साथ-साथ मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानियां हो रही हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार बिजली नहीं रहने और ट्रांसफार्मर के लोड नहीं लेने की शिकायत विभाग के कनीय पदाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारियों से की जा चुकी है। बावजूद बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सुंदरी गांव के उपभोक्ता अशोक प्रसाद, उमाशंकर साह, विजय पाण्डेय, ब्रजेश कुमार, पांडेय संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, राम नरेश, राजन उपाध्याय, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, शत्रुध्न पाण्डेय, खुश मोहम्मद ने बताया कि बिजली आपूर्ति की अनियमितता और ट्रांसफार्मर के लोड नहीं लेने की शिकायत करने पर केवल आश्वासन ही मिला है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस गांव के अला सुंदरपुर, लक्ष्मीपुर, सियाड़ी, मथुरापुर गांव में 48 घंटा से बिजली नहीं रहने से अंधेरा पसरा हुआ है। उपभोक्ताओं में बिजली कंपनी के पदाधिकारियों के प्रति काफी गुस्सा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर यथाशीघ्र बिजली सप्लाई नहीं की जाती है तो बड़हरिया सब स्टेशन का घेराव कर लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद उर्फ मिठू बाबू ने बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया और उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगाने और बिजली आपूर्ति नियमित की जाए। कहा कि सुंदरी गांव के बिजली की समस्या का मुद्दा जिला परिषद की आगामी बैठक में पूरजोर तरीके से उठा कर समाधान कराने का प्रयास करूंगा।