- विकास यात्रा व जिले में सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे
- जिला प्रशासन के नेतृत्व में मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में
- नहीं निकाली जायेगी प्रभातफेरी, स्वतंत्रता सेनानियों को बुलावा नहीं
- 09 बजे पूर्वाहृन ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा झंडोत्तोलन
परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत पूरे जिले में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को बनाया जायेगा। शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला प्रशासन के नेतृत्व में मुख्य समारोह होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आयोजन स्थल पर भीड़-भाड़ नहीं हो इसे देखते हुए आमजन व गणमान्य लोगों को मुख्य समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बुलाया गया है। सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन होगा, हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। विद्यालयों की तरफ से प्रभातफेरी नहीं निकाली जायेगी। इधर, शहर के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर डीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद झंडे को सलामी देंगे। मौके पर डीएवी हाईस्कूल के बैंड धुन पर स्कूली बच्चियां राष्ट्रीय गीत गायेंगी। झंडोत्तोलन के बाद जिला के नाम अपने संदेश में डीएम सीवान जिला की विकास यात्रा व जिले में सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मौके पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जायेगा। इससे पहले डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे। परेड में बीएमपी, होमगार्ड, बिहार पुलिस, महिला पुलिस बल के अलावा एनसीसी बटालियन शामिल होंगे। परेड में शामिल जवान सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। इधर, कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। आयोजन स्थल पर बांस से बैरिकेडिंग की गई है। वहीं अतिथियों के बैठने के लिए पंडाल भी बनाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस को ले झंडा, बैज व टोपी की बढ़ी बिक्री
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार में शनिवार को चहल-पहल अधिक रही। शहर के बड़ी मस्जिद के पीछे झंडा समेत अन्य सामग्री की थोक व खुदरा दुकान पर दिन भर खरीदारी के लिए लोग पहुंचते रहे। इधर, शहर के जेपी चौक, डीएवी कॉलेज मोड़ व कचहरी रोड में झंडा आदि की बिक्री बढ़-चढ़कर होती रही। राष्ट्रीय झंडों के अलावा सबसे अधिक बैज, हाथ में पहनने के लिए बैंड, टोपी, पगड़ी व ब्रेसलेट की बिक्री होती रही। कपड़ा के अलावा खादी, कागज व प्लास्टिक के झंडे बड़े व छोटे साइज में बाजार में बिक रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों के लिए झंडे बाजार में उपलब्ध हैं। झंडे की आकृति की टोपी व मुखौटे भी मिल रहे है। वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।
कब कहां होगा झंडोत्तोलन
- नगर परिषद : 08.30 बजे पूर्वाहृन
- गांधी मैदान : 09 बजे पूर्वाहृन
- कलेक्ट्रेट : 10 बजे पूर्वाहृन
- बिहार गृह रक्षा वाहिनी : 10.15 बजे पूर्वाहृन
- एसडीओ कार्यालय : 10.25 पूर्वाहृन
- पुलिस लाइन : 10.30 बजे पूर्वाहृन
- चयनित महादलित टोला : 11.15
- डीएवी पीजी कॉलेज : 8.30