स्वदेशी सामान के प्रयोग का लिया संकल्प
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर में सामाजिक कार्यकर्ता रूपा देवी के नेतृत्व में महिलाओं व बालिकाओं ने चाइनीज राखी के बहिष्कार के लिए अभियान चलाया। चाइनीज राखी का बहिष्कार करने के लिए गांव के मोहल्ला में घूमकर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं की टीम ने गांव में महिलाओं व पुरुषों को जागरूक करते हुए स्वदेशी राखी का प्रयोग और चाइनीज राखी के अलावा चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प दिलाया। महिलाओं ने कहा कि भारत को मजबूत बनाना है तो स्वदेशी सामान का प्रयोग करना है। जिससे देश का मान सम्मान बढ़ेगा।
कहा कि चाइना की देन है कि भारत में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने देश को तबाह कर दिया। हमारे देश के प्रति चाइना की सोच बिल्कुल गलत है। इसलिए भारत के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि चाइना के सामान का त्याग करे और स्वदेशी सामान का प्रयोग करे। मौके पर श्वेता देवी, माधुरी देवी, नूतन सिंह, शोभा देवी, पूजा देवी, रेणु कुमारी, संध्या सिंह, संध्या कुमारी पटेल, सुधा देवी, शारदा सिंह, रूबी कुमारी, स्वीटी सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन में हम अपने भाइयों को स्वदेशी राखी ही बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगे। इसके अलावा सभी बहनों ने भाइयों को चाइनीज सामान बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया।