छपरा: विद्यालय में झंडा नहीं फहराने से ग्रामीण भरके किया प्रदर्शन

0

छपरा: अमनौर 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के प्राथमिक बिद्यालय किशुनपुर में झंडा तोलन नही किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है। दूसरे दिन सोमबार को सैकड़ो आक्रोशित ग्रामीण बिद्यालय पहुँच प्रभारी, प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय त्यव्हार है,बिद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक के गलत रवैया के कारण झंडा तोलन नही हो सका,यह बड़ी गम्भीर मामला है। जबकि इस दिन बिद्यालय के अन्य शिक्षक बिद्यालय आये हुए थे।प्रभारी प्रधानाध्यापक के नही आने के कारण बिद्यालय में झंडा तोलन नही हो सका,ग्रामीणों ने बिद्यालय से जल्द से जल्द प्रधानाध्यापक को स्थाननन्तर करने की मांग कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिद्यालय के शिक्षक रवि कुमार नीलम कुमारी पूनम कुमारी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन उनको फोन किया गया नही उठाये,चार पांच घण्टा उपस्थित रहे नही आने के बाद हमसभी लौट गए। बिद्यालय में ग्रामीणों के हंगामा की खबर सुन शिक्षा पदाधिकारी ने अपने एक प्रतिनिधि बीआरपी को जांच में भेजा।जांच करने आये हरिवंशी ने बताया कि समाजसेवी भावी मुखिया प्रत्यासी बाबू साहेब महतो समेतग्रामीणों के अनुसार 15 अगस्त को बिद्यालय में झंडा तोलन नही हुई है।बिद्यालय आने पर ग्रामीण बच्चे के साथ अनियमितता बरते जाने की बात कही।