सिवान: मुहर्रम के दौरान जुलूस व ताजिया पर रहेगा प्रतिबंध

0
  • शहर और प्रखंडों में सभी चिह्नित संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है
  • मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से घरों में ही मनाने की अपील
  • कलेक्ट्रेट में चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष भी स्थापित हुआ

परवेज अख्तर/सिवान: कलेक्ट्रेट स्थित डीआरसीसी भवन में बुधवार को मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्ण तरीके से घरों में रहकर मुहर्रम मनाने की अपील की गई। डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार ने मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। इसे लेकर उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थानों को बंद रखा गया है। इस दौरान पड़ने वाले मुहर्रम जुलूस व ताजिया पर प्रतिबंधित रहेगा। लाउडस्पीकर व डीजे का प्रयोग भी नहीं होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी चिह्नित संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं कलेक्ट्रेट में चौबीस घंटे नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। इसके लिए टेलिफोन नम्बर 06154-242000 जारी किया गया है। नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित अधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से ताजिया जुलूस निकालने पर रोक लगाने को कहा है। एसपी ने चौकीदारों से ताजिया संबंधित सूचना व प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा। मौके पर एडीएम रमण कुमार, डीडीसी दीपक कुमार सिंह, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जीतेन्द्र पांडेय भी थे।