छपरा: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरुआं में सब्जी का पैसा मांगने के कारण उठे विवाद में एक सब्जी विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। मृतक हीरा सिंह बताये जाते हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लेरुआं तख्त निवासी हीरा सिंह अपने खेतों में करेला लगाये थे। बुधवार की शाम करेले को तोड़कर बाजार जाने के लिए अपने दरवाजे पर रखे थे। इस बीच अंवारी निवासी परवेज आलम वहां पहुंचा और जबरन लगभग दो किलो करेला लेकर अपने घर भाग गया। इसके बाद सब्जी विक्रेता हीरा सिंह साइकिल से उसका पीछा करते हुए परवेज के घर तक पहुंचे और रुपये मांगे।
करेला या उसकी कीमत देने से परवेज ने इनकार कर दिया। हीरा ने परवेज की हरकत का विरोध किया तो वह गुस्से में आ गया और हीरा को लाठी-डंडा से मारने लगा। सब्जी विके्रता अचेत हो गया और लोग उसे रेफरल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा व थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतक की पोती खुशी कुमारी के लिखित बयान पर मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें अवारी निवासी परवेज को अभियुक्त बनाया गया है और उसे जेल भेज दिया गया।