- सीएस ने अंचलाधिकारी रघुनाथपुर को पत्र लिख किया अनुरोध
- हाईकोर्ट में अखिलेश पांडेय द्वारा दायर याचिका का दिया हवाला
परवेज अख्तर/सिवान: रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर में जलजमाव की समस्या और नाला (कैनाल) पर किए गए अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाये जाने को सिविल सर्जन ने स्थानीय सीओ को पत्र लिखकर किया है। सीएस ने सीओ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि नाले का अतिक्रमण होने के कारण अस्पताल परिसर से पानी का निकास अवरूद्ध हो गया है। इसके कारण अस्पताल में जलजमाव तो है ही, कर्मचारियों को ड्यूटी और मरीजों को इलाज कराने के लिए आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थति में नाले से अतिक्रमण हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। रघुनाथपुर बाजार निवासी अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा इस संबंध में हाईकोर्ट में बिहार सरकार व अन्य पर दायर वाद का हवाला देते हुए सीएस ने नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने को कहा है।
भवन निर्माण विभाग से कराया गया था जांच
रेफरल अस्पताल की स्थिति व परिसर में बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या बनी रहने की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से डॉ. विजय साह द्वारा शिकायत किए जाने को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी जांच कर समस्या के निदान संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 1 अगस्त 2019 को डीएम को प्रतिवेदन सौंपा था। जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि नाले का अतिक्रमण के कारण जल-जमाव हो रहा है। भवन की स्थिति भी काफी जर्जर बतायी गयी थी।