छपरा: डबरा नदी की बांध टूटा, दो गांवों के पचास घरों में घुसा पानी

0

छपरा: गंगा व सहायक नदियों के जलस्तर में कमी आने से राहत की सांस तो लोग ले रहे हैं लेकिन नदी का जलस्तर घटने के बाद भी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। रिविलगंज के बाढ़ प्रभावित पंचायतों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। तीन पंचायतों में लगभग 200 से अधिक परिवार बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है। इन परिवारों के घर और आंगन में पानी घुस गया है। यहां के सैकड़ों परिवार घर छोड़कर नजदीक के , बाढ़ आश्रय स्थल और अन्य ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि कई प्रभावित परिवार अपना घर छोड़कर दूसरे के घरों में रह रहे हैं। सड़क पर पानी चढ़ने के कारण इन पंचायतों के लोगों को आवागमन की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से राहत कार्य तेज करने का अनुरोध किया है। बाढ़ पीडि़तों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन सही ढंग से राहत कार्य नहीं चला पा रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है । बाढ़ पीडि़तों ने जिलाधिकारी से स्वयं ब् निरीक्षण करने को कहा है ताकि वस्तु स्थिति से वे अवगत हो सकें। लोगों ने सूखा राशन की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने का अनुरोध प्रशासन से किया है।