- लूट की घटनाओं का निरीक्षण करें निरीक्षण
- बाइपास स्थित नारायणपुर में हुई थी घटना
परवेज अख्तर/सिवान: बाइक लूट के एक मामले में एसपी अभिनव कुमार ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस क्रम में एसपी ने स्थानीय पुलिस को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने लूट की घटना के समय गश्त कर रहे पुलिस पदाधिकारी के बारे में थानाध्यक्ष से जानकारी हासिल की। बता दें कि 13 अगस्त की शाम बाइक सवार अपराधियों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के बाइपास स्थित नारायणपुर गांव के समीप से हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली थी। हालांकि थानाध्यक्ष ददन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 20 अगस्त को घटनास्थल के आसपास से ही लूटी गयी बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए सोमवार को घटनास्थल पर खुद पहुंच निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों का कहना था कि जिले भर में हाल-फिलहाल हुई लूट की घटनाओं का एसपी द्वारा खुद निरीक्षण कर समीक्षा की जा रही है