छपरा: चंवर में शौच करने गए रिटायर्ड शिक्षक की डूबने से हुई मौत, मुखिया प्रत्याशी ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला

0

छपरा: जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र ओझा की मौत सोमवार को गहरे पानी में डूबने से हो गई। वे डोईला बाजार स्थित सीएसपी बैंक से रुपए उठाकर घर लौट रहे थे। ग्रामीणों के कहें अनुसार घर लौटने के दौरान उन्होंने जमींदारी बांध के बगल में शौच की और पानी छूने के लिए गड्ढे में लगे पानी की ओर गए, जहाँ उनका पैर फिसल गया और तैरना नहीं जानने के कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जब राहगीरों की उन पर नजर पड़ी तो कुछ राहगीरों ने चिल्लाना शुरू किया जिसपर लोग जुट गए लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण लोग पानी में घुसकर लाश निकालने से कतरा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काफी देर बाद जब कोई पानी में लाश निकालने के लिए नही घुसा तो वहाँ पर मौजूद लोगों में से ही किसी ने रामपुर अटौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह को इस घटना की सूचना दी और कुछ ही मिनटों में पप्पू सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से नाव की मदद से बाहर निकलवाया। तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पति की मृत्यु की खबर सुनते ही सुषमा देवी बेसुध हो दहाड़े मार कर रोने लगी। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले कुशल व्यवहार के शिक्षक की असामयिक निधन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। वहीं मध्य प्रदेश के भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत पदाधिकारी पुत्र भोला ओझा को घटना की जानकारी दे दी गई है।वही शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया और ढांढस बंधाया।