- कमेटी में एक लाख चालीस हजार जमा किया गया
- दोनों पक्षों का एफआईआर के लिए थाने में आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी मिस्टर अंसारी ने एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। कहा है कि हसनपुरा बाजार के कमेटी संचालक राजू गुप्ता व सोमनाथ गुप्ता से कमेटी का रुपये मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई है। आवेदन में कहा है कि उसका एक कपड़े की दुकान हसनपुरा बाजार में है। वहीं अरंडा बाजार के एक ही परिवार के राजू गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता, ऋषि गुप्ता, पंकज गुप्ता, कार्तिक गुप्ता कमेटी चलाते है। कमेटी में उसने प्रतिदिन तीन सौ रुपया जमा किया है। कमेटी की डायरी भी उसके पास है जिसमे उक्त लोगों का हस्ताक्षर है। कमेटी में एक लाख चालीस हजार जमा किया गया है।
अपने रुपये को जब वह मांगने गया तो उक्त पांचों लोगों ने देने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं मारपीट उसका कपड़ा भी फाड़ दिया। सभी आरोपित ने कहा कि अब रुपये नहीं मिलेगा। इसके लिए जहां जाना है वहां जाओ। इस घटना के बाद उसने पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष से सोमनाथ गुप्ता ने भी मारपीट व रुपये छीनने का आरोप लगाया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।