रघुनाथपुर: कृषि समन्वयकों ने सरकार का किया विरोध

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर कृषि समन्वयकों को उर्वरक निरीक्षक की शक्ति प्रदान किए बिना बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे काम को लेकर विगत दिनों से कृषि विभाग के ये कर्मी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में 19 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक जिले भर के समन्वयक अपने बांह पर कालीपट्टी बांधकर विभाग के कार्यों को निपटाते रहे। समन्वयक राजेश कुमार ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि पंचायतस्तरीय कर्मचारियों के ऊपर सरकार की सोच व नीति सिर्फ शोषण करने की रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिछले दिनों उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच व उनपर शिकंजा कसने को लेकर हम जैसे कर्मियों को ही टैग किया गया। विभाग के अलावा अन्य कार्यों को भी करने का दबाव हमपर बनाया जाता है। राज्य के विभिन्न जिलों में कर्मियों के ऊपर कार्रवाई भी जारी है, जो कहीं से उचित नहीं है। सरकर को ऐसी सरकारी नीति को तुरंत वापस लेना होगा। सभी कर्मियों का निलंबन खत्म करना होगा। इस दौरान सुनिल कुमार, मुन्ना कुमार व परमानन्द चौरसिया थे।