बिहार पंचायत चुनाव 2021: 72 घंटे में आ जाएंगे रिजल्ट, वोटिंग के साथ चरणवार होती जाएगी मतगणना

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसबार 11 चरणों में मतदान किया जाएगा। इलेक्शन में हाथ आजमाने वाले प्रत्याशी बुधवार से छ: अलग-अलग पदों के लिए 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को सात दिनों का समय दिया जाएगा। 12 दिसंबर को बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण के वोट पड़ने के 72 घंटे बाद परिणाम आ जाएंगे। हर चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही मतगणना शुूरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख से तीन दिनों के अंदर प्रत्याशियों के पर्चे की जांच होगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में विकास कार्यों पर लगा दी गई है। हालांकि, नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का काम चलता रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

  • पहले चरण का मतदान 24 सितंबर
  • दूसरा चरण 29 सितंबर
  • तीसरा चरण 08 अक्टूबर,
  • चौथा चरण 20 अक्टूबर
  • पांचवां चरण 24 अक्टूबर
  • छठा चरण 03 नवंबर
  • सातवां चरण 15 नवंबर
  • आठवां चरण 24 नवंबर
  • नौवां चरण 29 नवंबर
  • 10वां चरण 08 दिसंबर
  • 11वां और अंतिम चरण 12 दिसंबर

इन पदों के लिए होंगे इलेक्शन

  • मुखिया-8072
  • ग्राम पंचायत सदस्य-113307
  • पंचायत समिति सदस्य-11104
  • जिला परिषद सदस्य-1160
  • ग्राम कचहरी सरपंच-8072
  • पंच-113307
  • कुल- 255022

दो दिनों के अंदर हो जाएगा भाग्य का फैसला

बिहार में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से 10 लाख प्रत्याशियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा। चुनाव को लेकर एक लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत चुनाव के दौरान पहले उन जिलों में मतदान कराए जाएंगे जहां बाढ़ का असर कम है। इसके बाद बाढ़ग्रस्त इलाकों का नंबर आएगा। वोटिंग के अगले दो दिनों के अंदर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के भाग्य का फैसला हो जाएगा।