बसंतपुर: दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक को लूटा

0
  • लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी आराम से मदारपुर की तरफ भाग निकले
  • अज्ञात अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर मारी टक्कर
  • घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हुए अपराधी
  • 03 लाख रुपए की सीएसपी संचालक से हुई लूट
  • 02 अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमालिया-महम्मदपुर एनएच-331 पर रामपुर गांव के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से 3 लाख रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार शाम की है। लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव निवासी नागेश्वर राय के बेटे गोल्टू कुमार की मदारपुर बाजार पर सीएसपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपने एक साथी के साथ वह बाइक से बसंतपुर मुख्यालय के सेंट्रल बैंक की शाखा से रुपए निकालने पहुंचा। रुपए की निकासी के बाद दोनों उसे बैग में रखकर मदारपुर की तरफ चल पड़े। अभी रामपुर गांव के पास पहुंचे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इससे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बीच ओवरटेक करने वाली बाइक के पीछे बैठा अपराधी ने गोल्टू कुमार को हथियार भिड़ा बैग लूट लिया। इसके बाद दोनों अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से मदारपुर की तरफ भाग निकले। सीएसपी संचालक ने लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की छानबीन शुरू की। पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सीएसपी संचालक ने एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद हाईवे से सफर करने वाले राहगीरों में डर समा गया है। सभी पुलिस की लुंजपुंज व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।