जिले में बीस फीसदी लाभार्थियों को ही मिला दूसरा डोज

0
  • अबतक जिले के दो लाख 223 लाभार्थियों को दिया है दूसरा डोज
  • जिले में कुल 11 लाख 95 हजार 251 लाभार्थियों ने लिया है वैक्सीन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में लाभार्थियों का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि अबतक वैक्सीन लेने वालों की कुल संख्या का करीब बीस फीसदी लाभार्थियों को ही दूसरे डोज का वैक्सीन मिल सका है। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दी गयी जानकारी के अनुसार जिले में अबतक कुल 11 लाख 95 हजार 251 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इनमें पहला डोज व दूसरा डोज लेने वाले दोनों ही प्रकार के लाभार्थी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहला डोज लेने वालों की संख्या 09 लाख 95 हजार 028 है जबकि दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या करीब 02 लाख 223 है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को रोकने को लेकर जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में लाभार्थियों में भी वैक्सीन लेने की होड़ दिखायी दे रही है। बुधवार को भी जिले के करीब 66 सत्र स्थलों पर लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक कुल करीब 15 हजार लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरे डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने की जा रही है कवायद

मिली जानकारी के अनुसार संक्रमण से बचाव को लेकर एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। इस तरह दूसरे डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है। विगत दिनों में दूसरे डोज के लिए अलग काउंटर बनाने की बात सामने आयी थी। दूसरे डोज लेने वालों की संख्या कम होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी चिंता जाहिर किया जा चुका है।