- उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही नियमिति बिजली आपूर्ति
- बिजली कंपनी के अधिकारियों से कई बार लगायी गुहार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गुरुवार को ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उपभोक्ताओं ने विरोध जताया है। मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रांसफार्मर से 600 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह पूरी तरह जल गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को लिखिति रूप से दी। उपभोक्ताओं का कहना था कि ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर जेई, एसडीओ, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, बीडीओ, सीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार कहा गया है। लेकिन उस पर कार्रवाई करना तो दूर किसी ने भी आकर उसकी जांच तक नहीं की और नहीं उसको बदलने के लिए कोई उचित कार्रवाई की। नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली कंपनी के अधिकारियों के लेटलतीफ रवैया से उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर जले हुए ट्रांसफर को अविलंब बदलने की अपील की है। विरोध जताने वाले लोगों में शेषनाथ भगत, धर्मेंद्र यादव, आकाश कुमार, भगवान प्रसाद, वीरेंद्र यादव, मुकेश कुमार चौधरी, संजय कुमार पासी थे।
क्या कहते हैं जेई
इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई अमित कुमार यादव का कहना है कि इसकी सूचना मिली है। असांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द बदल दिया जाएगा।