परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना के श्रद्धानंद बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान से गुरुवार की देर शाम कपड़ा की चोरी कर भाग रहे युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करते हुए जांच की बात कर रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार की देर शाम शहर के श्रद्धानंद बाजार स्थित एक दुकान से युवक साड़ी की चोरी कर भाग रहा था।
इसी क्रम में कुछ दुकानदारों की नजर भाग रहे युवक पर पड़ी। फलस्वरूप लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इधर लोगों में इस बात की चर्चा थी कि भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक को छोड़ दिया गया। हालांकि तबतक पूरे घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर पुलिस अब वीडियो की सत्यता की जांच करने की बात कर रही है। वहीं घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














