पटना: पंचायत चुनाव-2021 को लेकर एक जिले में तीन साल से जमे पुलिस वालों के तबादले का फरमान जारी हो गया है। आयोग की अनुमति से इन्हें हटाया जाएगा। इनमें डीएसपी से लेकर दारोगा तक शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में तीन साल से तैनात डीएसपी और थानों में पदस्थापित इंस्पेक्टर और दारोगा का ट्रांसफर करने को कहा है। आयोग की ओर से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को इससे संबंधित पत्र भी लिखा गया है।
15 दिनों की समय सीमा निर्धारित
निर्वाचन आयोग के इस आदेश के बाद डीएसपी इंस्पेक्टर और दारोगा के रैंक के पदाधिकारियों का स्थानांतरण दूसरे जिलों में किया जाएगा। इन पदाधिकारियों को उनके गृह जिले में नही भेजा जाएगा बल्कि किसी अन्य जिले में स्थानांतरित किया जाएगा। एक जिले में तीन साल की सेवा के कट ऑफ की तारीख 31 दिसम्बर 2021 तय किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 15 दिनों की समय सीमा भी निर्धारित कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, इसलिए तीन साल वाले पुलिस पदाधिकारियों के तबादले को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए।