छपरा: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शनिवार को नारायणपुर पंचायत में संघ के जिला मंत्री संतोष कुमार दास के नेतृत्व में मजदूरों ने तरैया अमनौर एसएच-104 सड़क के किनारे सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगाया गया। जिला मंत्री श्री दास ने बताया की भारतीय मजदूर संघ द्वारा पर्यावरण को शुद्ध करने एवं संतुलित रखने के लिए पेड़ पौधे लगाये गये। नारायणपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि मजदूर संघ के सदस्यों ने सड़क के किनारे पेड़ लगा कर मिसाल कायम किया है।
पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे बहुत ही आवश्यक है। अतः पेड़ पौधा सभी लोगों को लगाना चाहिए। कहा गया है एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है। पेड़ है तो मानव जीवन है। अतएव सभी को पेड़ पौधों की रक्षा करनी चाहिए और पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाने चाहिए। मौके पर मिन्ति कुंवर, मनोज राम, राम एकबाल साह, उमेश ठाकुर, कृष्णा कुशवाहा, वीरेंद्र राय, रामबाबू राय, बहादुर राम, ललन ठाकुर, जय नारायण साह, चंद्रमा राम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।