खोर गांव के लोग सड़क पर उतर जताया विरोध

0
virodh

अर्द्ध निर्मित संपर्क सड़क पर कीचड में तब्दील होने से गांव वासियों को चलना हुआ कठिन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रहा है यह सड़क

बरसात के पहले नहीं हो सका संपर्क सड़क का कार्य

परवेज़ अख्तर/सीवान:- दरौली के टड़वा-केवटलिया मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली संपर्क मार्ग लगातार गत एक सप्ताह से हो रही बारिश से जलमग्न एवं कीचड़मय हो गया है। इससे इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस इस मार्ग से आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का  सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग खोर गांव को जोड़ती है। इस मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना मुश्किल हो गया है। संपर्क मार्ग की हालत जल जमाव एवं कीचड़ से इतनी खराब हो गई है कि कोई वृद्ध या गर्भवती महिला को गांव से अस्पताल ले जाना हो तो एंबुलेंस सहित कोई भी वाहन चलना मुश्किल हो जाएगा। वैसे लोगों के लिए एक मात्र उपाय है  खाट पर लेटा बास बांध दो कंधों के सहारे ले जाने का। बरसात के मौसम में लोगों को बाजार सहित प्रखंड या ज़िला मुख्यालय में आने-जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना  करना पड़ रहा हैं। गौरतलब हो कि यह संपर्क सड़क प्रधानमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत गत वर्ष नंबर 2017 में बनना शुरू हुआ था। संवेदक द्वारा सड़क बनाने के लिए दोनों तरफ से सड़क पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है। समय सीमा के अंदर संवेदक द्वारा संपर्क सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। इधर गत एक सप्ताह से बरसात शुरू हो जाने के वजह से सड़क निर्माण के लिए दोनों तरफ से डाला गया मिट्टी फैल जाने से काफी कीचड़ हो गया है,जिसस संपर्क सड़क पर चलना दुभर हो गया है। इस कारण खोर ग्रामवासियों को बहुत परेशानी हो रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।  ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा बरसात के पहले सड़क का कार्य समाप्त  कर दिया गया होता तो हम लोगों को इस तरह की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता। रविवार खोर गांव के लोग इस सड़क को ले आक्रोशित हो विरोध प्रकट किया। विरोध प्रकट करने वालों में राकेश, प्रिंस, कृष्णा, खलील मियां, गुड्डू, हसरुद्दीन, रुस्तम, शहाबुद्दीन,  चंद्रमा, परवेज सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali