पटना: मुख्यमंत्री नितीश कुमार मंगलवार दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से दरभंगा पहुंचे। सीएम आज फिर मिशन बाढ़ राहत पर हैं। इसी के तहत दरभंगा औरमधुबनी का दौरा पहले से तय था। वहां पक्षी विहार में बनाये गए हेलीपैड पर उतरने के बाद वे मोटर बोट से अदलपुर और सहोरबा की ओर रवाना हो गये। मुख्यमंत्री ने बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचकर उनका हाचचाल जाना। अदलपुर तक जाने का रास्ता नही होने के कारण सीएम को मोटरबोट से जाना पड़ा।
अदलपुर में सीएम ने बाढ़ से विस्थापित लोगों से मुलाकात कर मिलने वाली राहत की जानकारी ली। वहां कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस,परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र अजिताभ कुमार, दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।