- एशोसिएशन ने डीलर को खराब चावल नहीं लेने का निर्देश
- खराब चावल को लेकर एसडीओ से की गयी थी शिकायत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड में पीडीएस दुकान पर खराब चावल की सप्लाई की शिकायत मिल रही है। कुछ डीलर को खराब क्वालिटी का चावल देने का प्रयास किया जा रहा है। पीडीएस दुकान पर ब्वायल राइस देने का निर्देश है। खाने योग्य चावल नहीं होने पर नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। विभागीय निर्देश के बाद भी कुछ डीलर के यहां खराब चावल आपूर्ति की बात बतायी जा रही है। चावल खराब होने से डीलर चावल लेने से इंकार कर रहे हैं। डीलर एशोसिशन ने एसडीओ से शिकायत की थी। जिसके बाद बढ़िया क्वालिटी का चावल रिसीव करने का आश्वासन मिला था। जिसके बाद डीलर एशोसिएशन द्वारा बैठक कर डीलर से राशन नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। बैठक के बाद भी कुछ क्षेत्र में खराब क्वालिटी के चावल सप्लाई की बात बतायी जा रही है।
प्रखंड में साढ़े चार हजार बोरा चावल और गेहूं का उठाव होता है। लगभग तीन हजार बोरा चावल आता है। पूर्व में अरवा चावल की सप्लाई हो रही थी। खराब चावल की शिकायत के बाद प्रशासन ने ब्वायल राइस देने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार गोदाम में पड़े खराब क्वालिटी के चावल कुछ डीलर को दिया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व गोदाम पर खराब चावल लेने से कुछ डीलर ने हो हल्ला किया था। लाभार्थी द्वारा खराब चावल लेने से मना करने पर डीलर बेहतर क्वालिटी के चावल का उठाव करना चाहते हैं। इस संबंध में डीलर संघ के सचिव राजू सिंह ने कहा कि डीलर को खराब चावल नहीं लेना है। बैठक के बाद किसी के दबाव में खराब चावल नहीं लेने पर सहमति बनी है।