छपरा: कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा के सभी सांसद,विधायक और संगठन पदाधिकारी दो दिन 31 अगस्त और 1सितंबर को टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित रहकर लोगों को उत्साहित करेंगे।इसी क्रम में बिहार भाजपा अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने दिघवारा प्रखंड के आमी विद्यालय में टीकाकरण का निरीक्षण करते हुए लोगो को अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण में भाग ले क्यूंकि आने वाले महीनों में पर्व-त्योहार को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
श्री सिंह ने कहा है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा के सभी सांसद,विधायक और संगठन पदाधिकारी दो दिन केंद्रों पर उपस्थित रह कर लोगों को उत्साहित करेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाया है।वैक्सीन पर विपक्षी राजनीति से जो भ्रम पैदा हुआ,उसके निवारण के लिए पार्टी जनता के बीच जाएगी।इस कार्य मे मुख्य रूप से भाजपा दिघवरा मंडल संयोजक उमा शंकर सिंह ,भाजपा नेता नरेंद्र सिंह पुटुन आदि उपस्थित थे।