पटना: सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक शालिनी मिश्रा के निजी आवास पर चोरी हो गई है। विधायक के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी मोहल्ले में स्थित आवास को चोरों ने निशाना बनाया है। बुधवार को यह जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो लोग यह सोच कर दंग रह गए की सरकारी दल के विधायक भी चोरों से सुरक्षित नहीं है। विधायक के एक रिश्तेदार अमित कुमार चौबे के बयान पर मोतिहारी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ले गये चोर
थानाध्यक्ष के नाम दिए गए आवेदन में विधायक के रिश्तेदार ने कहा है कि शालिनी मिश्रा के नही रहने पर वे इस मकान की देखभाल करते हैं। पिछले कुछ दिनों से अमित चौबे विधायक आवास पर नहीं गए थे। बुधवार को स्थानीय लोगों से मिली जानकारी पर पहुंचे अमित चौबे ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर विधायक शालिनी मिश्रा खुद मौके पर पहुंच पहुंचे। आवेदन के मुताबिक, लगभग एक लाख के आभूषण, 27 हजार रुपये नगद और लाखों के अन्य सामान की चोरी कर ली गई है। विधायक ने कहा है कि सोची समझी साजिश के तहत यह चोरी हुई है क्योंकि सामान और नगद के साथ कई आवश्यक कागजात जी चुराए गए हैं। नगर थाना पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दिया है।