- 18 अप्रैल को डीपीओ के निर्देश पर हुई थी एफआईआर
- दरौंदा के साधपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान: मुर्दे के नाम पर एमडीएम का चावल उठाव कराने का आरोपित प्रखंड साधनसेवी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साधनसेवी दरौंदा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव का रामदर्शन प्रसाद है। पचरूखी पुलिस ने बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से पकड़ा है। पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। बता दें कि डीपीओ मध्यान भोजन योजना के निर्देश पर जिला साधनसेवी रंजीत कुमार ठाकुर ने 18 अप्रैल को प्रखंड साधनसेवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रखंड साधनसेवी रामदर्शन प्रसाद ने रसोइया वृजबिहारी शर्मा के निधन के वावजूद 95 क्विंटल चावल के साथ ही करीब एक वर्ष तक वेतन भुगतान कराया है।
इसकी जानकारी उजागर होते ही जिले से लेकर प्रखंड तक के सम्बन्धित अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई थी। फलस्वरूप आनन-फानन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन योजना द्वारा जिला साधनसेवी को प्रखंड साधनसेवी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इधर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद प्रखंड साधनसेवी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी बीच बुधवार की देर शाम आरोपित के घर पर मौजूद होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। फिर क्या पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।