सिवान: दोहरे हत्याकांड को लेकर हवा में तीर चला रही है मुफस्सिल थाने के पुलिस

0
  • बुधवार की देर शाम साहिल व शहबान को घर से बुलाकर उसके दो मित्रों ने ले गया था गोपालगंज जिले के हथुआ
  • गुरुवार की अलसुबह मिली साहिल व शहबान का पानी नुमा गड्ढे से दोनों का शव
  • हत्यारों की गिरफ्तारी के लकीर पर लाठी पीट रहे हैं मुफस्सिल थानाध्यक्ष
  • पुलिस की रटी रटाई जवाब, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के चर्चित दोहरे हत्याकांड को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है।लोग इस दोहरे हत्याकांड को लेकर चाय की चुस्की के साथ तरह-तरह की चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ घटना के 3 दिन बाद भी दोनों मृत युवक के परिजन सदमे से नहीं उभर पा रहे हैं,परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से आज भी मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है दोनों मृतक के परिजनों के रोते-रोते उसके रिमझिम आंखों के आंसू ही सूख गए हैं दोनों मृतकों के मां के करुण चीत्कार से उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पा रहे है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार सिवान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला अंसारी मोहल्ला गांव निवासी शकील अहमद उर्फ भुटेली अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र साहिल आजम तथा पुरानी किला स्थित सर सैयद चौक निवासी शमशाद अली सिद्दीकी के 20 वर्षीय शहबान सिद्दीकी उर्फ सहबल को उसके दो सगे  मित्रों में क्रमशः पुरानी किला अंसारी मोहल्ला निवासी दानिश अंसारी उर्फ गोलू पिता अब्दुल्लाह अंसारी तथा दक्षिण टोला ब्रह्म स्थान निवासी राहुल शर्मा पिता स्वर्गीय लाल बाबू शर्मा जो बुधवार की देर शाम इनके दरवाजे पर आए हैं और दोनों को बुलाकर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग सवार होकर गोपालगंज जिले के हथुआ जाने की बात कह कर घर से लेकर चले गए और गुरुवार की देर रात्रि तक दोनों नहीं लौटे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

hatya

नहीं लौटने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ती चली गई दोनों के परिजनों ने काफी खोजबीन किया परंतु उनका कहीं सुराग नहीं मिला।इसी बीच गुरुवार की अलसुबह एक मनहूस खबर मिली कि दोनों का शव  मुफस्सिल थाना परिसर में रखा हुआ है तो इसी बीच परिजन आनन-फानन में मुफस्सिल थाना परिसर में पहुंचे तथा मुफस्सिल थाना परिसर में दोनों नौजवान युवकों के शव की पहचान करते ही परिजन फफक फफक कर रो पड़े।उधर घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी सुशासन सरकार की राग अलापने वाली सिवान पुलिस इस चर्चित दोहरे हत्याकांड के किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।परिजन जब भी थाना परिसर में न्याय की बात को लेकर जा रहे हैं तो मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा उन्हें रटी रटाई जवाब उनके द्वारा मिल रही है की हत्यारों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।लेकिन थानाध्यक्ष श्री सिंह का यह जवाब परिजनों के गले के नीचे नहीं उतर रही है। यहां बताते चलें कि सुशासन सरकार की राग अलापने वाली सिवान पुलिस के निष्क्रियता से प्रत्येक दिन शाम के समय में शहरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।पुलिस संध्या गस्ती के नाम पर भोले भाले वाहन चालकों से अवैध वसूली के चक्कर में लग जाती है।जिससे शहर में अपराध का ग्राफ दिन-पे-दिन बढ़ते जा रहा है।

इस चर्चित दोहरे हत्या के 1 सप्ताह पूर्व भी नगर थाना इलाका में कई अपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी है।यहां बताते चलें कि मृतकों में साहिल आज़म के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के प्रथम निचोड़ में चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार रंजन ने यह उल्लेख किया है कि मृतकों में एक मृतक साहिल को हमलावरों द्वारा इस कदर बेरहमी से पिटाई की गई है कि उसके शरीर के अंदर का पूरा लेंस व शरीर के अंदर के कई पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गए है।जबकि दूसरा मृतक शहबान सिद्दीकी उर्फ सहबल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले निचोड़ में चिकित्सक द्वारा यह दर्शाया गया है कि इसे भी किसी कठोर चीज से जबरदस्त तरीके से उसके सर पर प्रहार की गई है प्रहार के दौरान इंटरनल ब्लीडिंग होने के कारण एवं उसके कान के हिस्से से अधिक रक्त स्राव होने से मौत का कारण दर्शाया गया है।यहां बताते चलें कि इस दोहरे हत्याकांड में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दोनों युवक हिरासत में लेकर रखी हुई है।हिरासत में लेने वाले दोनों युवक हीं दोनों मृतक को घर से बुलाकर बुधवार की देर संध्या गोपालगंज जिले के हथुआ की ओर ले गए थे।