ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर कर्मियों को मुक्त कराया
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के चांचोपाली गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बना लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाचोपाली गांव के सामुदायिक भवन पर कोविड-19 का टीकाकरण ग्रामीणों के बीच करना था। इसे लेकर गोरेयाकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी टीका लगाने के लिए सुबह में सामुदायिक भवन चांचोपाली में पहुंचे हुए थे। वहीं कुछ लोग सामुदायिक भवन के समीप स्थित लोहिया भवन पर भी लाइन में लगे हुए थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोहिया भवन पर आकर टीका लगाने को कह रहे थे।
पूछने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि ऊपर से आदेश है कि सामुदायिक भवन पर ही टीका लगाना है। इसी बात को लेकर वहां पर उपस्थित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बना लिया। बंधक बने स्वास्थ्यकर्मी अंशु कुमार राम, एएनएम नीलम कुमारी, मनोरमा कुमारी ने घटना की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी। घटना की सूचना पाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुबोध कुमार ने इसकी सूचना सीओ को दी। घटना की सूचना पाकर सीओ पहुंचे व ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर कर्मियों को मुक्त कराया। उसके बाद 3 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हो सका।