गोपालगंज: पानी भरे गड्ढे में कार गिरने से महिला की मौत, बच्चों की थी परीक्षा, पूरा परिवार जा रहा था मोतिहारी

0

गोपालगंजः बैकुंठपुर थाने के राजापुर-बसहा रोड में शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों को आईटीआई की परीक्षा दिलाने के लिए पूरा परिवार एक साथ कार से मोतिहारी जा रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक महिला आरा जिले के सरैया थाने के उधमानपुर गांव निवासी सोना साह की पत्नी गुड़िया देवी थी. परिजनों ने बताया कि आईटीआई की परीक्षा रविवार को मोतिहारी में थी. सोना साह अपने दोनों बेटों राहुल कुमार व राजा कुमार को आईटीआई की परीक्षा दिलाने के लिए पत्नी के साथ मोतिहारी जा रहे थे. रात में कार चलाते समय झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी.

दुर्घटना होने के बाद कार में पानी भरने के लगा, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर महिला के शव को सौंप दिया गया.

पोस्टमार्टम के लिए लिए गए 23 सौ रुपये

महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायलों से पोस्टमार्टम के नाम पर दो हजार तीन सौ रुपये की वसूली की गई. अधिकारियों से घायलों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि हादसा जब हुआ तब घायल सभी होश में नहीं थे. पैसे थे, मगर कार में ही छूट गए. कार पानी में डूब गई. किसी तरह से आसपास के लोगों ने कार से बाहर निकालकर सदर अस्पताल में सभी घायलों को पहुंचाया. इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं थे, फिर भी पोस्टमार्टम के लिए 2300 रुपये ले लिए गए. विरोध करने पर बदतमीजी की गई. इस संबंध में परिजनों की ओर से जब अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता से शिकायत की गई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.