परवेज अख्तर/सिवान: नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित कि अध्यक्षता मे संध्या 05 बजे थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक आहूत की गई।बैठक में आगामी गणेश पूजा के सफल आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सभाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी निर्देश के अनुसार तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पर्व मनाने पर बल दिया।उन्होंने आगे बताया कि डी जे का प्रयोग नही होगा तथा आयोजन की अनुमति जिला पदाधिकारी के कार्यालय से होगी। बबलू साह जी ने उपस्थित लोगो को सरकारी निर्देश के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने आगे बताया कि 10 सितंबर को मूर्ति स्थापना तथा 15 अप्रैल को विसर्जन होगा।श्री साह ने आगे बताया कि दिनाँक 15 तारीख को दीन में 1 बजे सरकारी निर्देशानुसार शोभा यात्रा निकाली जाएगी ओर पुलवा घाट पर ही मूर्ति विसर्जन होगा।
बी डी ओ विनीत कुमार ने शांति समिति तथा गणेश पूजा आयोजन समिति के सदस्यो से अनुरोध किया की गणेश पूजन शांति,प्रेम,सौहार्द्र ओर भाईचारा के साथ मनावे। केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जैसवाल ने पूजा स्थल पर सफाई तथा विसर्जन स्थल पर क्रेन ओर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विसर्जन स्थल पर गोताखोर की ब्यवस्था की जाय। सभा के अंत मे एस डी पी ओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने सरकारी निर्देश का पालन करने का आग्रह किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप,केन्द्रीय आखाड़ा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार जैसवाल,वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजु, नगर परिषद उपाध्यक्ष बबलू साह, देवेंद्र गुप्ता,मुमताज अहमद,सलीम सिद्दीकी,मो कलिम,मुकेश कुमार, संतोष कुमार,राजन कुमार,सैयद माज़ अर्फी,राम अवतार प्रसाद,दयानंद प्रसाद,संतोष राउत,राज कुमार सोनी, मलिह अहमद,गणेश प्रसाद कसेरा,शंकर प्रसाद,कृष्णा जी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।