परवेज अख्तर/सिवान: विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के तत्वावधान में जीरादेई व दरौली में विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.इसका शुभारंभ पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर किया गया विदित के देश के प्रथम राष्ट्रपति की धरती पर जीरादेई प्रखंड के राजेंद्र सरोवर के परिसर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साह के वातावरण में स्थापना दिवस मनाया. वहीं दरौली प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर में विहिप का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी से संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया. साथ ही,वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए राष्ट्र हित में एकजुट रहने पर बल दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बजरंगदल के जिला संयोजक रंजन कुमार ने परिषद के गठन, आवश्यकता, उद्देश्य आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में राष्ट्र को मां भारती के सच्चे सपूतों की आवश्यकता है. इसके लिए हिंदू समाज को जाति, मत, पंथ, भाषा आदि से ऊपर उठकर सशक्त समाज बनाने की जरुत है. वहीं इस मौके जिला संयोजक रंजन सिंह, जिला सह संयोजक रितेश सिंह, संघ जिला शारीरिक प्रमुख अमिताभ कुमार, धर्मेंद्र जी, जिला सह मंत्री परमेश्वर कुशवाहा, प्रखंड मंत्री मुकेश कुमार, जीरादेई प्रखंड सह संयोजक पवन कुमार,दरौली प्रखंड संयोजक बिट्टू प्रभाकर, मंत्री सुधाकर जी, अभिषेक कुमार, मनीष जी, जैकी कुमार,भोलू राय आदि मौजूद थे.