बड़हरिया: समेकित कृषि प्रणाली से होगी किसानों की आय दोगुनी

0
kishan
  • कृषि विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
  • किसान के कार्य को देख खुशी जताया

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के जोगापुर गांव में जोगापुर कृषक हित समूह के अध्यक्ष मोजमिल अहमद द्वारा किए गए समेकित कृषि प्रणाली का निरीक्षण किया गया। सहायक निरीक्षण एटीएम सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह व किसान सलाहकार अनिल कुमार प्रसाद, राकेश कुमार गिरि ने किया। एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि मोजमिल अहमद द्वारा पशुपालन, डेयरी फार्म, वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, बत्तख पालन, हंस पालन, मुर्गी पालन, बागवानी, औषधि पौधा, मसाले का पौधा, मसाला पीस कर बेचना, पशुओं का दाना घर पर बनाना आदि की खेती 15 कठ्ठे जमीन पर एक ही जगह सिस्टम और समूह में समकेतिक कृषि प्रणाली में की जाती है। समकेतिक कृषि प्रणाली से किसानों की आय आसानी से दोगनी की जा सकती है। नवपदस्थापित कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह ने समूह के अध्यक्ष मोजमिल अहमद के कार्य को देख कर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali