सिवान: पुरानी किला में वक्फ के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

0

परवेज अख्तर/सिवान: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा नवगठित वक्फ बोर्ड के सदस्यों की बैठक गुरुवार को शहर के पुरानी किला में हुई। इस दौरान नवगठित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलायी गई। अध्यक्षता मो. असगर अली ने की। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को चिह्नित किया जाएगा। जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति रजिस्टर्ड नहीं है, उसे रजिस्टर्ड कराया जाएगा। वैसे, जो भी लोग वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर नाजायज ढंग से कब्जा जमाए हुए हैं, उनसे वक्फ बोर्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जाएगा। इनकार करने पर बोर्ड सख्ती से निपटेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि प्रत्येक पन्द्रह दिनों पर कमेटी की बैठक बुलायी जाएगी। इसमें बोर्ड की संपत्ति की रक्षा पर चर्चा होगी। साथ ही पिछले कार्यकलापों की समीक्षा भी की जाएगी। इस संबंध में वार्ड कमिश्नर व जिला वक्फ बोर्ड के सदस्य सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में वक्फ बोर्ड का दौरा होगा। कहा कि प्रखंडस्तर पर कमेटी भी बनायी जाएगी। कहा कि जो भी कब्रिस्तान, मस्जिद व ईदगाह रजिस्टर्ड नहीं होगें, उन्हें रजिस्टर्ड कराया जाएगा। मौके पर हबिबुल्लाह, वसिम मंजर, अब्दुल करीम रिजवी, अबरार ईमाम, हाजी अफाक अहमद, जफर इमाम, हमीद खान व अनवर सीवान थे।