- चार थाने की पुलिस तरवारा बाजार पहुंची
- अब तक सुराग नही, परिजनों में मचा है कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव निवासी लापता डिलीवरी ब्वॉय स्वर्गीय अशोक सिंह के पुत्र सुभाष सिंह उर्फ टिंकू सिंह बीते 7 सितंबर की दोपहर से जी.बी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार से अचानक लापता हो गया। जिसके पास कीमती सामान थे। जिसकी खोज में महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, दरौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर राम बालेश्वर राय, भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी जी. बी. नगर थाना पहुंचकर जी. बी. नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के साथ युवक के बरामदगी के लिए चर्चा करते हुए कई योजनाएं बनाएं। बतादें कि 7 सितंबर को काले रंग के पल्सर बाइक से डिलीवरी देने के लिए सिवान से लेकर एसएच 73 से चौकी हसन व डुमरा (हरिहरपुर) के तरफ जा रहा था इसी क्रम में जी. बी. नगर थाना क्षेत्र से लापता है।
उक्त घटना के बाद लापता युवक के स्वजन ने दरौंदा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए युवक को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद से युवक के स्वजनों में किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। उक्त घटना को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। वहीं पुलिस को लापता युवक की तलाश करना अपने आप में चुनौती साबित हो रही है। जिसको लेकर एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी जी. बी. नगर थाना पहुंच कर बरामदगी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है। इस संदर्भ में महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस तत्पर है।