24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का दिया गया निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: वरीय अफसर अभिषेक चंदन से सख्त लहजे में बात करने वाले एमवीआई का वेतन बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों नहीं उनके अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मोहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में भी विधि-व्यवस्था संधारण को तरजीह नहीं देने व वरीय अधिकारी के साथ अमर्यादित व सर्विस प्रोटोकॉल से इतर भाषा के प्रयोग को ले एमवीआई डीएम अमति कुमार पांडेय के निशाने पर है। डीएम ने एमवीआई राकेश रंजन के खिलाफ शिकायत मिलने पर शोकॉज करते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ अनुसाशनिक कार्रवाई की जाए। डीएम ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर एमवीआई द्वारा अपने जवाब में कुछ नहीं कहने की इस्थिति में अग्रेतर कार्रवाई करने के साथ ही अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि एमवीआई राजीव रंजन को मोहर्रम पर्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर शांति वटवृक्ष के पास 19 से 20 अगस्त तक प्रतिनियुक्त किया गया था। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन द्वारा डीएम को प्रतिवेदित किया गया कि 19 अगस्त की रात अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर एमवीआई अनुपस्थित थे, फोन से बात की गई तो बताए कि गाड़ी पकड़ कर चालान काट रहे है। वहीं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जब प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होने को कहा तो एमवीआई राजीव रंजन ने अमर्यादित व सर्विस प्रोटोकॉल से इतर भाषा का प्रयोग किया। साथ ही 20 अगस्त को भी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर तीन बजे तक उपस्थित नहीं हुए। डीएम के हवाले से कहा गया है कि वरीय अधिकारी से सही तरीके से बातचीत नहीं करना आदेश के उल्लंघन को दर्शाता है।