रिविलगंज थाना क्षेत्र के गांवों में पसरा सन्नाटा
छपरा: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में डूबने से पुरुष व महिला की मौत हो गयी। मृतकों में इनई व भादपा गांव के लोग शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इनई गांव के पास रेलवे लाइन के बगल में गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक इनई गांव के विभूति नारायण सिंह उर्फ बच्चा सिंह वर्ष थे। विभूति नारायण सिंह शुक्रवार की शाम शौच के लिए गड्ढे के पास गये थे। जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिये। शनिवार की सुबह रेलवे लाइन के बगल स्थित गड्ढे के पास एक शव को लोगों ने देखा जिसकी पहचान बच्चा सिंह के रूप में हुई। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने-चिल्लाने लगे। पूरा माहौल गमगीन हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओम सिंह ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी। व पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना के पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा ले गयी। उधर भादपा नई बस्ती की एक महिला की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। वह 70 वर्षीया जानकी कुंवर बताई गई है। स्थानीय लोगों द्वारा शव की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की शाम की है जब जानकी कुंवर सरयू नदी किनारे शौच के लिए गयी थी और पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूब गई। जानकारी मिलने के बाद लोग शव की तलाश में जुटे हैं लेकिन नदी में अत्यधिक पानी व तेज बहाव होने के कारण शव को खोजने में काफी परेशानी हो रही है। सूचना पर सीओ संगीता कुमारी मोहब्बत परसा के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी बुलबुल मिश्रा पहुंचे। नाव के माध्यम से महिला की शव की तलाश जारी है।