परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षकों ने कहा कि कुल सड़क दुर्घनाओं में 80 फीसदी मानवीय लापरवाही के चलते होती हैं। इनमें ओवर स्पीड में वाहन चलाना, गलत ओवरटेकिंग करना, दो वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी न रहना, नशे का सेवन करके वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात करना, नाबालिग के हाथ में स्टेयरिंग देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं करना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करना व वाहन चलाते समय नींद का आना प्रमुख कारण है।
विज्ञापन
		
सड़क दुर्घटना का दूसरे कारकों में वाहन के ब्रेक या स्टेयरिंग में खराबी, सड़कों की बनावट में दोष, धुंध (कोहरा) में वाहन का तेज रफ्तार व वाहनों में रिफ्लेक्टर, गलत वाहन पार्किंग, सड़कों पर टहलते आवारा पशुओं का अचानक सामने आ जाना, बैक लाइट और फाग लाइट का अभाव प्रमुख है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














