परवेज अख्तर/सिवान: प्रखंडाधीन सभी निजी, सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में निमित्त मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सितंबर महीने के दूसरे शनिवार को रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बलईपुर, नंदपाली, जीरादेई, जामापुर, चंदौली, गजियापुर, तितरा, हरपुर-मदनपुर, गंगौली, बेदवलिया समेत सभी विद्यालय के फोकल शिक्षक द्वारा बच्चों को व्यवहारिक रूप से ट्रैफिक सिग्नल समेत संबंधित अन्य चीजों की जानकारी दी गई। उन्हें अंडरपास, सिग्नल का मतलब, रेलवे फाटक के पास लगे साइनबोर्ड का मतलब जैसी तमाम बातें बतायी गई।
इसी क्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़ेया फोकस शिक्षक जय किशोर ठाकुर के बताया कि सड़क हादसों में मृतकों की संख्या बढऩे का कारण तेज रफ्तार, नशा करके वाहन चलाना, हेलमेट नहीं पहनना, जल्दबाजी व सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी या अज्ञानता है। वहीं शिक्षक प्रकाश कुमार ने बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए सही दिशा में चलें, संभलकर चलें व सुरक्षित चलें। उन्होंने बताया कि बच्चों में जागरूकता व यातायात के नियमों का यह अनूठा प्रयोग निश्चित रूप से सभी के लिए संवेदनशील, प्रेरणादायी व सड़क सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।