- सीवान सदर प्रखंड में मुखिया के लिए अंतिम दिन 16 नामांकन
- 10 महिला व 6 पुरुष समेत 16 ने दाखिल किए नामजदगी के पर्चे
- जिला परिषद के लिए क्षेत्र संख्या 15 से अंतिम दिन चार नामांकन
परवेज अख्तर/सिवान: सदर प्रखंड में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को काफी आपाधापी मची रही। सदर प्रखंड में मुखिया व सरपंच समेत कुल छह जबकि सदर एसडीओ के कार्यालय में जिला परिषद के लिए नामांकन किया गया। सदर प्रखंड में काफी संख्या में महिला-पुरुष अभ्यर्थी विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने पहुंचे थे। अंतिम दिन कुल मुखिया पद के लिए कुल 16 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमें 10 महिलाएं व 6 पुरुष शामिल हैं। नामांकन के अंतिम दिन भी मुखिया पद के लिए नामांकन करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं। इधर, जिला परिषद के लिए नामांकन के अंतिम दिन चार नामांकन पत्र दाखिल किया। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन क्षेत्र संख्या 15 से रेशा देवी, राधा देवी, पिंकी देवी व अनिता देवी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। वहीं क्षेत्र संख्या 16 से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। गौर करने वाली बात है कि सीवान सदर प्रखंड में 13 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि समाप्त होने के बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 16 सितंबर को जबकि 18 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। सदर बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि 18 सितंबर को ही प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा। 29 सितंबर को मतदान के बाद एक व दो अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
सीवान सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 175 नामांकन
सीवान सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 7 सितंबर से शुरू हुआ नामांकन 13 सितंबर को समाप्त हो गया। इस दौरान मुखिया के लिए कुल 175 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। सदर बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि मुखिया के लिए 91 महिला व 84 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें मकरियार पंचायत से से सबसे अधिक 25 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। बीडीओ ने बताया कि वहीं धनौती पंचायत से 19, बाधड़ा 14, सरसर व हसनपुरवा से 13-13, रामापाली 11, महुआरी 10, पचलखी व सरावें से 9-9, नत्थुछाप, बरहन व ओरमा से 8-8, पिठौरी से 6, कर्णपुरा व चनउर से 5-5, बलेथा, सियाड़ी व भंटापोखर से 4-4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।