छपरा: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में सोमवार को मछली पकड़ने गये छोटे भाई को खोजने गये बड़े भाई की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी कमलदेव राम का 23 वर्षीय पुत्र अनुप कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मौके पर परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का छोटा भाई मछली पकड़ने के लिए चवर में गया था उसी को खोजने के लिए चवर में गया जहां जेसीबी मशीन के द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूब गया और उसकी वही पर मौत हो गई। गांव के लोगों ने मृतक को मशरक सीएचसी में लाया जहां चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा हैं और विवाहित हैं। इसकी पिछ्ले छ महीने पहले ही शादी हुई है। वही परिवार का कमाउ सदस्य था।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














