- पंचायत चुनाव बाद हटेगा अतिक्रमण
- जिला से नहीं मिल सका पुलिसबल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान काफी तेज दिख रहा था। मगर फिलहाल प्रशासन काफी सुस्त दिख रहा है। प्रशासन द्वारा हसनपुरा, अरंडा व गोलाबाजार की मापी करायी गयी थी। इस दौरान 55 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर सड़क अतिक्रमण कर लेने की बात दर्शायी गई थी। वहीं उनके द्वारा अभी भी सड़क अतिक्रमण किया गया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार व मकान मालिकों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया गया था। जिसमें प्रशासन ने बाजार में अस्थायी अतिक्रमणकारियों को 7 सितंबर को अतिक्रमण हटाने के लिए आम सूचना निर्गत किया गया था। लेकिन निर्धारित तिथि तक अतिक्रमणकारियों द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटवाया गया है।
अतिक्रमण हटाना काफी संवेदनशील मामले को देखते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 13 सितंबर को विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए पुलिस अधिकारियों से पुलिस बल की मांग की गयी थी। जिसमें 20 पुरुष बल, 10 महिला बल की प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध कर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। बावजूद अतिक्रमण के खिलाफ इस अल्टीमेटम के बीत जाने के बाद प्रशासन द्वारा नहीं हटाने से स्थानीय लोगों में काफी मायूसी है। इस संदर्भ में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि जिला से जो पुलिस बल की मांग की गई थी वे नहीं पहुंच पाए। जिससे अतिक्रमण नहीं हट पाया। जबकि अधिकांश ने अतिक्रमण हटा लिया है कुछ बाकी हैं। पंचायत चुनाव बाद पुलिसबल द्वारा बाजार से अतिक्रमण हटा दिया जायेगा।