कोरोना काल मे शिक्षा के अलख जगाने वाले सारण के 6 शिक्षक हुए सम्मानित
छपरा: द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर द्वारा पटना में एक समारोह आयोजित कर बिहार के 38 जिलों से चयनित 110 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन 110 शिक्षकों में सारण जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित 6 शिक्षक भी शामिल है।
सारण जिले से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से रामजयपाल हाई स्कूल खानपुर की संगीता कुमारी, बलवंत कुमार, प्राणया कुमारी, राजीव रंजन, रंजन कुमार एवं उर्मिला त्रिवेदी शामिल है। गौरतलब है कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एससीईआरटी पटना की आभा रानी ने बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर ग्रुप की सराहना की। समारोह के अतिथि राज्य शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोदानंद सिंह एवं नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति के सी सिन्हा तथा अन्य ने समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।