सीवान स्टेशन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के जवाब में आक्रोशित परीक्षार्थियों ने किया पथराव

1
lathi charge

रेल पुलिस ने जिला पुलिस से ली सहयोग

सदर एसडीओ, एएसपी समेत कई थाना पुलिस पहुँची मौके पर

रेल एसपी ने ली घटना की जानकारी

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बुधवार को सीवान स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया की जब पुलिस व प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों के बीच बहस के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दी। लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों तितर-बितर हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिए। कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने अपने तरकीब से मामले को शांत कराया। बतादे की  रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 9 अगस्त से होने वाले परीक्षा के लिए रेलवे ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण केंद्र काफी दूर भेज दिया है जिसको लेकर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र को लेकर बड़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों का कहना है की रेलवे बोर्ड ने सेंटर को  काफी दूर भेज दिया है। जिससे आने -जाने  में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं उनके ऊपर आर्थिक बोझ व समय का काफी नुकसान भी होगा। बतादे की  बुधवार को सिवान शहर में सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों ने सड़क पर शांति मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।perdarsan परीक्षार्थियों ने एक स्वर में मांग किया कि परीक्षा केंद्र बदलकर नजदीकी शहरों में दिया जाए ताकि समय की भी बचत हो और आर्थिक बोझ भी ना पड़े। परीक्षार्थियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग  किया है कि वे परीक्षार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और इसके लिए अविलंब पहल कर परीक्षा केंद्र परिवर्तित करें। वही आक्रोशितों ने शांति मार्च शहर से निकालते हुए जब सीवान जं. पर पहुँच कर रेल चक्का जाम करने की तैयारी की तो मौजूद पुलिसकर्मियों व परीक्षार्थियों से कहा सुनी हो गई। और बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज कर दी। उसके बाद परीक्षार्थियों ने जवाब में पुलिस पर पथराव शुरू कर दी। पथराव  के बाद स्टेशन पर मौजूद रेल यात्री भी तितर-बितर हो गए तथा भगदड़ की स्तिथि बनी रही। खबर लिखे जाने तक घायलों का आकलन नही हुआ था और न ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई थी।chhatro ne kiya pardarsan उधर घटना के बाद पूरा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।रेल पुलिस व आरपीएफ पुलिस ने जिला पुलिस से भी मदद मांगी। उधर एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश के आलोक में सदर एसडीओ अमन समीर ,एएसपी कांतेस मिश्रा ,नगर ,मुफ्फसिल ,महादेवा ओपी ,सराय ओपी,समेत पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल स्टेशन परिसर पहुँची तब तक प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए थे। उधर रेल पुलिस वायरल वीडियो फुटेज व प्राप्त फ़ोटो से प्रदर्शनकारियों की पहचान व क़ानूनी कारवाई में जुटी हुई है। उधर घटना की जानकारी रेल एसपी ने सीवान रेल थाना प्रभारी से ली।और मामले को गम्भीरता से लेते हुए क़ानूनी सम्मत कारवाई करने का निर्देश सीवान रेल थाना प्रभारी को दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

1 COMMENT

  1. Sahi bat hai bahut sare student ka centre Kafi dur hai lag bhag. 75 partisat student logo ka dur hai exam centre student logo ke sath kahilwad kar rahi hai modi sarkar

Comments are closed.