छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के जयथर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा मारपीट के दौरान बचाने आये अन्य व्यक्तियों को भी मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में घायल व्यक्ति उक्त गांव निवासी केदार राम द्वारा तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के ही ग्यारह लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तबतक पूर्व के विवाद को लेकर नागदेव राम, राजकिशोर राम, जयकिशोर राम, तेरस राम, धीरज राम, नीरज राम, सोनू राम, प्रभावती देवी, मीरा देवी, देवंती देवी, चंपा देवी, सभी अपने हाथों में लाठी-डंडा व रड लेकर आये तथा गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान बचाने आये परिवार के अन्य सदस्यों व पड़ोसियों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान पॉकेट से रुपये निकाल लिये। घायल अवस्था में आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।