- कादिरगंज के बागीचे में घरेलु काम को लेकर गया हुआ था छात्र, तभी मूसलाधार बारिश के साथ ठनका गिर गई
- बच्चे की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा
- परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन
- 02 भाई में सबसे छोटा था जमशेद आलम
- 11 वर्षीय जमशेद तीसरी कक्षा का छात्र था
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पंचायत के हरपुर टोला कादिरगंज में मूसलाधार बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक कादिरगंज के अली असगर उर्फ नेउर का 11 वर्षीय पुत्र जमशेद आलम था। वह सोमवार को दो बजे कादिरगंज के बागीचे में घरेलु काम को लेकर गया हुआ था। तभी, मूसलाधार बारिश होने लगी। इसी दौरान उसके शरीर पर अचानक बिजली गिर जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक लक्ष्मीपुर सरकारी स्कूल का तीसरी कक्षा का छात्र था। वह दो भाई में सबसे छोटा था। बड़ा भाई खुर्शेद आलम 13 वर्ष का है जो घर पर रहकर मजदूरी करता है व अपने पिता के काम मे मदद करता है।
मृतक का परिवार काफी गरीब है। पिता असगर अली उर्फ नेउर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर है। मौत की खबर के बाद कादिरगंज गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थीं। उसकी मां सितारा खातून पुत्र को खोने पर बार-बार बेसुध हो जा रही थी। वहीं भाई खुर्शेद आलम व पिता असगर अली का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर मृतक के परिजनों को हरजीत मांझी, सेराज अहमद सोनू, चांद बाबू, पंकज मांझी सहित अन्य ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की।