छपरा: तारा ऊर्जा के सोलर प्लांट में चोरी

0

छपरा: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनी में लगे तारा ऊर्जा के सोलर प्लांट में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि करीब 10 बजे लक्ष्मण सिंह ठीकेदार के पुत्र मुकेश कुमार और पौत्र खाना खाकर सोलर प्लांट में बने केबिन में आराम करने चले गए रात्रि में मुकेश सोलर प्लांट की निगरानी करता है जिसके चलते केबिन का दरवाजा खुला रखा था तभी मध्य रात्रि करीब 2 बजे 16-17 की संख्या में अज्ञात चोर लोहे की कट्टर से घेरा किये तार को काटकर प्लांट में घुस गए तभी गार्ड मुकेश ने आवाज लगाई की कौन है तभी उसके नजदीक कुछ अज्ञात चोरों ने पहुचकर उनमे से एक नए कनपटी पर बंदूक रख कहा कि शोर मचायी तो गोली मार देंगे जिस तरह कंपनी ने हमे बर्बाद किया है उसी तरह उसे हैम भी बर्बाद कर देंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद चोरो ने बेड का कपड़ा फाड़कर मुकेश व उसके पुत्र को हाथ पैर बांध दिया जिसके बाद केबिन को बाहर से बंद कर दिया । दो चोर उसके निगरानी कर रहे थे और बाकी सभी सोलर का बैटरी खोल सड़क के किनारे रख रहे थे उसी क्रम में उस रास्ते पुलिस की गस्ती गाड़ी गुजरी जिसे देख चोर कुछ समय के लिए छिप गए। गाड़ी जाने के बाद कुछ देर बाद फिर सारे चोर बैटरी खोलकर लाने लगे तभी खेत मे सब्जी की खेती करने वाला मंगरु साह किसान जो रात में मचान बनाकर खेत रखवाली करता था वह सौच कर लौटा तो देखा कि चोर उसके मचान के नजदीक सोलर प्लांट से बैटरी खोलकर उसके मचान के नजदीक खेत मे लाकर रख रहा है ने अपने जान की बाजी लगाकर एक चोर को पकड़ लिया उसके बाद शोर मचाने लगा शोर मचाने पर कुछलोग उस तरफ दौरा जिसे अपने ओर लोगो को आते देख एक चोर ने हवा में फायरिंग की और किसान ने उस चोर को छोड़ दिया और सभी चोर भाग निकले। पुलिस को मामला की जानकारी मिलते ही छानबीन जुट गई। हालाकि खबर लिखे जाने तक एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी।