परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर मेहरौना पुलिस चौकी पर बुधवार की सुबह तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।इस संबंध में यूपी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बकरा बकरी चोरी की लगातार शिकायत मिलने के बाद चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गुठनी की तरफ से आ रहे एक बाइक पर तीन युवकों को रोक कर पूछताछ की गयी। जिसमें पता चला कि तीन युवक गुठनी निवासी रामशंकर प्रसाद की बकरी चोरी करके लार थाना क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।
यूपी पुलिस ने तीनों आरोपितों को गुठनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उनकी पहचान थाना क्षेत्र के अजय कुमार, राहुल कुमार व अरमान अंसारी के रूप में की है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों में बकरी चोर गिरोह का मुख्य सरगना अरमान अंसारी है जो सिवान के अलावा उत्तर प्रदेश में भी बकरा बकरी की चोरी कर बेचने का काम महीनों से करते आ रहा था। क्षेत्रों में बढ़ रही बकरा बकरी की चोरी से लोग काफी हैरान दिख रहे थे।