महाराजगंज में नल जल व पक्की नली, गली का निरीक्षण

0
nikshan

परवेज़ अख्तर/महाराजगंज (सिवान):- बिहार विकास मिशन डायरेक्टर अनिमेष पांडेय ने टेघड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में नल जल योजना की जांच की। इस दौरान उन्होंने हर घर जाकर नल से गिरते पानी को देखा। शुरुआत वार्ड में बने पानी टंकी से हुई, जहां डायरेक्टर ने मोटर रूम के अंदर जाकर कार्यों को देखा। उसे बिजली से शीघ्र जोड़वाने का निर्देश मुखिया को दिया, ताकि पानी सप्लाई सुचारू हो सके। नल का निरीक्षण करते हुए नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 पर गए। केंद्र में लगे नल का जायजा लिया। इसके बाद बारी-बारी से डायरेक्टर ने हर घर के नल के जल का निरीक्षण किया। उन्होंने पौने दो सौ से भी अधिक घरों में लगे नल को चालू कराया। डायरेक्टर ने नल चालू होने के बाद गिरते पानी को ध्यान से देखा। उन्होंने घर के बाहर लगे नलों को अंदर लगाने को कहा, जबकि बिना किसी सहारे के नल स्टैंड को सपोर्ट देने का निर्देश जेई को दिया। एक-दो जगह बाहर दिख रहे कनेक्शन पाइप को भी ढकने का निर्देश दिया। नल के जल का निरीक्षण करने के बाद डायरेक्टर पटेढ़ा पंचायत में नली गली योजना को देखने गए। इससे पहले उन्होंने कई स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की। इस मौके पर प्रबंधक रविकांत, बीडीओ एन के साह, मुखिया राजाराम राय, जेई राजनीतिक प्रसाद, पंचायत सचिव अनवर आलम, जय प्रकाश सिंह, विनय तिवारी,राज सिंह, बिगन सिंह, गुड्डू राम, तूफान सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali