पटना में अपराधियों ने पटना पुलिस की नाक में दम कर रखा है। जहाँ एक बार फिर अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी से 15 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। वारदात पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके की है। जहां फुलवारीशरीफ के एम्स नौबतपुर रोड में स्थित फ्लिपकार्ट के पिकअप सेंटर से तीन नकाबपोश अपराधी लगभग 15 लाख लूट कर फरार हो गया है।
लूट की इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी से पूरी घटना की जानकारी ली है। वही पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी है। हालाँकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।

















