छपरा: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मुरार छपरा नहर के समीप गुरूवार की अहले सुबह जामून के पेड़ से लटका एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला।उक्त मृत युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गाँव निवासी किसुन महतो का 32 वर्षीय पुत्र संजय महतो बताया जाता है।घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार अहले सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए जा रहे थे तभी नजर पेड़ से टंगे शव पर पड़ी।जिसके बाद खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया।साथ ही साथ सुबह में व्हाट्सएप ग्रुपों में भी युवक का फोटो शेयर होने लगा ताकि युवक की पहचान हो सके।वहीं कुछ ही देरे में व्हाट्सएप ग्रुपों में फोटों शेयर से युवक का पहचान लोगों ने घंटो बाद कर लिया।उसके बाद परिजनों के साथ कोठेया गांव के ग्रमीण घटना स्थल पर पहुंचने लगे।वहीं सूचना मिलने पर नगरा ओपी प्रभारी हरेश्वर प्रसाद सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच इसकी जानकारी अपने पदाधिकारियों को दी जिसके बाद सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद,सदर अंचल पुलिस निरीक्षक रामसेवक प्रसाद यादव,खैरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामजतन प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले कि जांच पड़ताल में जुट गए।वहीं मृतक के कपड़े से तलासी के दौरान पॉकेट से एक कागज के छोटे टुकड़े में मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला।
जिसपे मौजूद अधिकारियों ने खुद फोन लगाकर इसकी जानकारी ली और जांच में जुट गए कि आखिर ये नंबर इसके पॉकेट में क्यों है।नम्बर मिलने से भी अभी तक खुलासा नही हुआ है कि हत्या है या आत्महत्या जिसको लेकर क्षेत्र में अलग अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है।वहीं कोठेया गांव के कुछ ग्रामिणों का कहना है की मृत युवक एक प्राइवेट शिक्षक भी थे वो गांव में ही बच्चो को पढ़ाते थे और स्वाभाव का बहुत ही अच्छा थे।हालांकि परोसी से किसी बात को लेकर आपसी विवाद भी हुआ था जिसके बाद से ही वो काफी मांसिक परेशानी से जूझ रहे थे।वहीं कुछ दिन पहले ही ग्रामिणों के सहयोग से दोनों तरफ से सुलह हो गया था।फिर भी वो मांसिक अवसाद से ग्रसित थें।हो सकता है उसी बोझ तले ये कदम उठाया हो?लेकिन वहीं कुछ का कहना था की इनको यहां फंदे में लटकाया गया है यह हत्या हो सकती है क्योंकि घर इनका कोठेया हैओ और खैरा के क्षेते में है।इन्हीं अशंकाओं के बीच पुलिस जांच में जुंट गई है।अब पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा की यह हत्या है या आत्म हत्या?वहीं इस सबंध में डीएसपी मेनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है।