- दो जिला परिषद, 12 मुखिया, 12 सरपंच, 16 बीडीसी, 162 वार्ड सदस्य व 162 पंच सदस्य का होना है चुनाव
- सबसे अधिक 23 पकड़ी तो सबसे कम रजनपुरा व मन्द्रापाली से पांच-पांच मुखिया प्रत्याशी ने कराया नामांकन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड में होने वाले बारह पंचायतों के लिए चुनाव में कुल 1182 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिसमें कुल 12 मुखिया, 12 सरपंच, 16 बीडीसी, 162 वार्ड सदस्य व 162 पंच सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। जहां उसरी खुर्द पंचायत मुखिया 12, सरपंच 8, बीडीसी, वार्ड 39, गायघाट में मुखिया पद से 11, सरपंच 8, वार्ड 60 फलपुरा से मुखिया 14, सरपंच 7, वार्ड 60 पकड़ी से मुखिया 23, सरपंच 5, वार्ड 66 शेखपुरा से मुखिया 6, सरपंच 5, वार्ड 35 हरपुरकोटवा से मुखिया 10, सरपंच 4, वार्ड 44 मन्द्रापाली से मुखिया 5, सरपंच 6, वार्ड 49 रजनपुरा से मुखिया 5, सरपंच 4, वार्ड 44 पियाउर से मुखिया 9, सरपंच 6, वार्ड 45 तेलकथू से मुखिया 8, सरपंच 7, वार्ड 49 सहुली से मुखिया 12, सरपंच 7, वार्ड 47 फलपुरा से मुखिया 14, सरपंच 7, वार्ड 60 लहेजी से मुखिया 9, सरपंच 9, वार्ड सदस्य के लिए 53 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि सभी पदों से नामांकन कराए प्रत्याशियों का 27 सितंबर को संवीक्षा तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। प्रखंड अंतर्गत 8 अक्टूबर को कुल 171 बुथों पर चुनाव होना है तथा 10 अक्टूबर को सीवान डायट में मतगणना होगी।
16 बीडीसी पद के लिए 120 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
प्रखंड क्षेत्र से बारह पंचायतों के लिए 120 बीडीसी प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें क्षेत्र संख्या 14 उसरी खुर्द से 8, क्षेत्र संख्या 13 गायघाट से 12, क्षेत्र संख्या 6 मन्द्रापाली से 6, क्षेत्र संख्या 4 फलपुरा से 10, क्षेत्र संख्या 1 सहुली से 4, क्षेत्र संख्या 8 लहेजी से 7 क्षेत्र संख्या 20 हरपुरकोटवा से 7, क्षेत्र संख्या 3 तेलकथू से 7, क्षेत्र संख्या 7 लहेजी से 10, क्षेत्र संख्या 16 शेखपुरा से 6, क्षेत्र संख्या 17 रजनपुरा से 4, क्षेत्र संख्या 19 पकड़ी से 8, क्षेत्र संख्या 2 सहुली से 3, क्षेत्र संख्या 18 पकड़ी से 8, क्षेत्र संख्या 5 फलपुरा से 12 व क्षेत्र संख्या 12 पियाउर पंचायत से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।